नयी दिल्ली/बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि राज्यसभा और विधान परिषद (एमएलसी) चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची को मंजूरी देने पर फैसला जल्द से जल्द कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रभारी अरुण सिंह द्वारा लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, राज्यसभा और विधान परिषद चुनावों के बारे में चर्चा करने के लिए शुक्रवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक निर्धारित बैठक हुई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि उन्हें किसी अन्य जरूरी काम में शामिल होना था।
श्री बोम्मई ने पत्रकारों से कहा, “मैं कल दिल्ली आया। अमित शाहजी के साथ मेरी बैठक थी, लेकिन उन्हें किसी और जरूरी काम से जाना पड़ा इसलिए कल रात मेरी उनसे फोन पर बात हुई। मैंने उन्हें कर्नाटक में राज्यसभा और विधान परिषद चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची का विवरण सौंपा है।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “श्री शाह ने मुझे कर्नाटक भाजपा प्रभारी अरुण सिंह जी से मिलने के लिए कहा है। आज सुबह मैं उनसे मिला और चुनाव को लेकर पर चर्चा की। उन्होंने हमें इस पर जल्द से जल्द फैसला लेने का आश्वासन दिया है।”
उल्लेखनीय है कि विधान परिषद की सात सीटों के लिए चुनाव 03 जून को होने हैं और कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 10 जून को होने वाले हैं।
