अजमेर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों की अलख जगाने के लिए प्रवर्तित
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक मशाल आज नागौर जिले में प्रवेश किया।
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन 29 अगस्त से ग्राम स्तर, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर किया जायेगा । इसकी ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता पैदा करने गत 29 मई को मशाल वाहन हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया था। अब यह मशाल तीन महिने तक राज्य के सभी जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर खेलों के प्रति रूझान बढ़ाने का काम कर रही है ।
इसी सिलसिले में मशाल वाहन कल अजमेर जिले के विभिन्न पंचायतों में होती हुई अजमेर ग्रामीण पंचायत पहुंची जहां जिला क्लैक्टर अंशदीप ने मशाल की अगवानी की। इसके बाद इसे अजमेर संभाग के ही नागौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया था।
