अजमेर : राजस्थान राजस्व मंडल अजमेर में अभिभाषकों ने एक मामले को लेकर आज तीसरे दिन भी न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया।
अजमेर मुख्यालय पर राजस्व अभिभाषक संघ एक ढाबे संचालक कार्मिकों द्वारा संघ के दो सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में आन्दोलनरत हैं। अभिभाषक नरपतसिंह भांकल एवं एक साथी अजमेर में पुराने बस स्टैंड पर तीन दिन पूर्व ढाबे पर खाना खाने और सर्विस को लेकर उनकी कार्मिकों के साथ तकरार हो गयी ,जिसे अभिभाषकों ने मंडल में साथियों को बताया और ढाबे संचालन कार्मिकों के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
अभिभाषक अब गिरफ्तारी की मांग के साथ ढाबे का अवैध कब्जा हटाने की भी मांग भी कर रहे हैं। संघ अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह नरूका के आवाह्न पर इस मामले के विरोध में मण्डल और आरएए कोर्ट में अभिभाषक काम पर नहीं गए। अजमेर जिला बार एसोसिएशन ने भी समर्थन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
