श्रीगंगानगर। राजस्थान के चुरू जिले में सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में सालासर मार्ग पर कार और ट्रक के टकरा जाने से तीन युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।
थाना प्रभारी किशन सिंह ने बताया कि हादसा मंगलवार देर रात को हुआ जहां हादसे में गंभीर रुप से घायल चारों युवकों को सुजानगढ़ के सरकारी अस्पताल में लाया गया। इलाज के दौरान सुनील निवासी लीलकी की मृत्यु हो गई। तीन घायलों वीरेंद्र निवासी लीलकी, तहसील राजगढ़, संदीप निवासी श्योपुरा थाना सदर चुरू और सोनू निवासी किराया बडा तहसील भादरा जिला हनुमानगढ़ को सीकर भेज दिया गया।
श्री सिंह ने बताया कि वीरेंद्र ने भी सीकर के अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि सोनू और संदीप को सीकर से जयपुर रेफर किया गया जहां आज सुबह सोनू ने एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि ये चारों युवक मंगलवार रात को लीलकी से कार द्वारा बेंगलुरु के लिए रवाना हुए थे। बेंगलुरु में इनका ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है। सुजानगढ़- सालासर मार्ग पर धां गांव में ओवर ब्रिज पर सामने से आ रहे ट्रक से उनकी कार टकरा गई।
