नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में सोमवार सुबह बदमाशों ने एक डॉक्टर की गला दबाकर हत्या कर दी। घर के आलमारी में रखे लाखों के ज्वैलरी, पांच लाख रुपये व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
मृतक की शिनाख्त मुकीम अहमद इकबाल (57) के रूप में हुई है। शुरूआती जांच में पुलिस का कहना है कि मामला लूटपाट का लग रहा है, लेकिन कई पहलुओं से मामले की जांच की जा रही रही है। बदमाशों की घर में फ्रेंडली इंट्री हुई है। इससे आशंका जताई जा रही है कि वारदात में कोई परिचित शामिल हो सकता है।
डॉक्टर मुकीम अहमद अपनी बेटी सौफिया के साथ जहांगीरपुरी एच ब्लॉक में रहते थे। घर के भूतल पर उनका क्लीनिक और केमिस्ट की दुकान है। बेटी पास के एक निजी स्कूल में गेस्ट टीचर है। डॉक्टर मुकीम की पत्नी का कुछ साल पहले देहांत हो गया था।
सुबह साढ़े दस बजे पुलिस को सूचना मिली कि डॉक्टर मुकीम की हत्या कर दी गई है। मौके पर पुलिस को मुकीम का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। पास ही एक चाकू रखा हुआ था। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे।
कमरे में रखी एक आलमारी टूटी हुई थी और सामान कमरे में बिखरा पड़ा था। घटना के समय डॉक्टर घर में अकेले थे और उनकी बेटी स्कूल गई थी। पुलिस ने आशंका जताई है कि उनकी गला दबाकर हत्या की गई है।
हालांकि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। पुलिस ने लूटपाट व हत्या का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।