,शिवानी उपमन्यु 16 नवंबर , विशाल इंडिया
संत कबीर नगर : पूर्वी उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में दो शराब तशकर को पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है । आपको बता दें – कि संत कबीर नगर के एसएसपी आकाश तोमर के नेतृत्व में चलाये गए एक अभियान के तहत दो शराब तशकर के साथ भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किये गए हैं ।
जानकारी के मुताबिक ,एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हरियाणा ढाबा मनियरा से करीब 6 किलो मीटर की दूर दो संदिघ्ध लोगो को ,जिनका नाम सतीश उर्फ राजेश पुत्र राजेश्वर थाना गन्नौर ,जिला सोनीपत हरियाणा , व बलकारी पुत्र बन्नो सिंह ,सलीमसर माजरा सदर , सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया ।
जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध अँग्रेजी शराब जो कि लगभग 67 पेटी (रॉयल स्टेज 375 एमएल ) व 297 पेटी ( 180 एमएल ) तथा 180 एमएल ऑफिसर चॉइस ब्रांड की (81 पेटी ) तथा 153 बोरी उन्नत ब्रांड की चना भूसी , 12 बोरी भांग की भूसी और उसके साथ लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी के नाम दो बिल बरामद किए गए । अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए जेल भेज दिया गया है ।
हमारे संवाददाता ने बताया कि – जब से आकाश तोमर जिले के नए एसएसपी बनाए गए हैं , तब से जिले में प्रशासन हरकत में आयी है । और आए दिन आकाश तोमर की टीम जिले से अपराध को खतम करने की एक अच्छी शुरुआत की है ।
पिछले दिनो उन्होने कई बड़े मामले का खुलासा किया। कल उन्होने एक अजीबो गरीब मामले का खुलासा किया , जिसमे माँ के ऊपर 6 साल के बेटे की हत्या का आरोप था ।