खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय पर एक युवा व्यवसाई ने अज्ञात कारणों के चलते गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
खरगोन के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रोहित अलावा ने बताया कि 28 वर्षीय हितेश गंगवानी ने बस स्टैंड स्थित अपने गोडाउन में कल रात गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रात्रि लगभग 11 बजे सूचना मिलने पर खरगोन के गांवशिंदे नगर कॉलोनी में निवासरत परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
बिस्किट के थोक व्यवसाई हितेश ने देशी कट्टे से गोली अपनी कनपटी पर दागी थी। अस्पताल पहुंचाये जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि परिवारजन उसे रात के 09 बजे से फोन लगा रहे थे, लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद था।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है। प्रथम दृष्टया पारिवारिक तनाव प्रतीत हो रहा है।
