दिलशाद अब्बास विशाल इण्डिया।
टाण्डा,अम्बेडकरनगर। टाण्डा तहसील क्षेत्र के दहियावर गांव के युवा नेता सदफ सैय्यद माया ने क्षेत्र के कई जगहों पर बुधवार को जाकर लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों के बीच साबुन एवं मास्क का वितरण किया। बताया कि यह अभियान जारी रहेगा। युवा नेता ने सड़कों की बदतर हालत व युवाओं मे बढ़ रही बेरोजगारी को देखते हुए व गरीबी से त्रस्त लोगों को प्रशासन की ओर से अब तक किसी तरह का मदद नहीं मिलने पर चिंता जाहिर किया। बताया कि लोगों की समस्याओं को प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। युवा नेता सदफ सैय्यद माया टाण्डा मध्य द्वितीय क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य चुनाव मे अपनी किस्मत आजमाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। युवा नेता ने साथ ही बड़े बुज़ुर्गों व नौजवानों के आशीर्वाद से विजय पताका फहराकर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।