जयपुर : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि उनकी मोदी सरकार ने डीएपी खाद 140 प्रतिशत तक सब्सिडी बढ़ाकर किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है।
श्री चौधरी ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की गतिविधियों की समीक्षा एवं आगामी योजना के लिए आयोजित हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक को सम्बोधित करते हुए कृषि कहा कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय से अब किसानों को डीएपी का एक बैग 2400 रुपये के बजाय 1200 रुपये में मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के इस कठिन समय में भी मोदी सरकार ने किसानों को कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक संबल देने के कार्य किया है। इसमें हाल में देश के 11 करोड़ किसानों को 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि सीधे खातों में भेजी। इसके अलावा भी मोदी सरकार किसानों के हित में विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने डायमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) खाद की सब्सिडी में अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि की है, जिस पर 140 प्रतिशत की सब्सिडी अर्थात 12,00 रुपये प्रति बोरी सब्सिडी देते हुए खाद की कीमत 24,00 से 12,00 कर दी है, साथ ही मूल्य वृद्धि का सारा अतिभार केंद्र सरकार ने ही वहन करने का निर्णय लिया है। प्रति बोरी सब्सिडी की राशि कभी भी एक बार में इतनी नहीं बढ़ाई गयी है।
श्री चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार हर वर्ष रासायनिक खादों की सब्सिडी लगभग पर 80,000 करोड़ रुपये व्यय करती है। अब इस सब्सिडी को बढ़ाने के कारण 14,775 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च होंगे और यह मूल्य वृद्धि का सारा अतिभार केंद्र सरकार ने उठाने का फैसला किया है। प्रति बोरी सब्सिडी की राशि कभी भी एक बार में इतनी नहीं बढ़ाई गई है।