शिलांग: मेघालय में एक बंगलादेशी नागरिक और उसकी मदद करने के आरोप में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत रविवार को गिरफ्तार किये गये बंगलादेशी नागरिक पश्चिम बंगाल में अपनी आजीविका चलाने के लिए कमाने की योजना बना रहा था तथा उससे पूछताछ करने के बाद एक भारतीय नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया।
बीएसएफ ने कहा कि बंगलादेशी नागरिक मोहम्मद सरोज अहमद( 20) जो सुनामगंज का रहने वाला है उसको भारत-बांग्लादेश सीमा के पास पूर्वी खासी हिल्स जिले के डांगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। अहमद गिरफ्तारी से बचने के लिए घनी झाड़ियों में छिपने का प्रयास कर रहा था, लेकिन सुरक्षा बलों ने उसको ढूंढ निकाला।
शुरुआती पूछताछ के बाद बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि वह भारतीय क्षेत्र में गौरकानूनी तरीके से दाखिल हुआ था। उसका मकसद था पश्चिम बंगाल में जाकर अपने देशवासियों की तरह जीविका के लिए पैसे कमाना, जो पहले से ही वहां रह रहे हैं।
अहमद के खुलासे के बाद बीएसएफ ने उसके भारतीय साथी मोहम्मद सुकुरी (22) को पश्चिम बंगाल के नादिया से गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि मेघालय बंगलादेश के साथ 443 किलोमीटर की सीमा साझा करता है।
