ब्यूनस आयर्स: दक्षिणी मेक्सिको के ओक्साका राज्य में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी है।
केंद्र ने कहा, ‘शाम के करीब 16:43 (स्थानीय समयानुसार) 5.5 तीव्रता का भूंकप आया, जिसका केंद्र 12 किलोमीटर की गहराई में है।’
इसमें किसी के हताहत होने या किसी बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचने की खबर सामने नहीं आई है।