मुरादाबाद. : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में स्थित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू)मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल में कार्यरत एक डाक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई और शव उनके फ्लैट से बरामद किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-24,स्थित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल में कार्यरत गाजियाबाद निवासी 55 वर्षीय चाईल्ड स्पेशलिस्ट डा.अतुल गर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु हो गई। उनका शव पाकबड़ा इलाके के नया मुरादाबाद स्थित सुपरटेक अपार्टमेंट में पडा मिला।
उन्होंने बताया कि डाक्टर अतुल गोयल गाजियाबाद कविनगर के रहने वाले थे। उनकी पत्नी जयंती माला लुधियाना में डीएमसी में डॉक्टर हैं। श्री अतुल के फ्लैट पर सुबह नौकरानी गई तो दरवाजा नहीं खुलने पर उसने पड़ोसियों को सूचना दी। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर घर को सील कर दिया । पुलिस का कहना है कि मृतक डॉक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
