साड़ी व्यापारी के घर 12 अप्रैल को 40 लाख की चोरी की थी, नेपाल भागने की फिराक में थे बदमाश
सहारनपुर। सहारनपुर की थाना सदर बाजार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन नेपाली बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 12 अप्रैल को इन बदमाशों ने मिशन कंपाउंड में साड़ी व्यापारी दुर्गेश ग्रोवर के घर से करीब 40 लाख रुपये की चोरी वारदात को अंजाम दिया था। मुठभेड़ में बदमाश नेपाल के नैन बहादुर, गणेश और मोहन घायल हो गए है। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों से दो तमंचे और भारी संख्या में खोखा व जिंदा कारतूस बरामद हुए है। वहीं साड़ी व्यापारी के घर से चोरी किया हुआ माल भी बरामद हुआ है।
चोरी के माल के साथ नेपाल भागने की फिराक में थे बदमाश
थाना सदर बाजार पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिली कि साड़ी व्यापारी के घर चोरी करने वाले आरोपी लुधियाना से अंबाला रोड से आ रहे हैं। पुलिस ने स्ह्रत्र टीम को साथ लेकर थाना सरसावा क्षेत्र में घेराबंदी कर ली। बदमाश पैदल आते दिखाई दिए। पुलिस जब बदमाशों के पास पहुंची तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। तीन बदमाश पास में गन्ने के खेत में घुस गए। पुलिस जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने खेत की काबिंग कर तीसरे बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया।
यह था मामला
सहारनपुर में पाश कॉलोनी मिशन कंपाउंड में 12 अप्रैल को एक साड़ी व्यापारी के घर 40 लाख की चोरी हो गई थी। चोरी में घर का एक नेपाली नौकर विजय बहादुर सहित तीन लोग शामिल थे। व्यापारी परिवार सहित करनाल में एक समारोह में गया हुआ था। व्यापारी के घर से 5 लाख कैश और करीब 35 लाख की ज्वेलरी चोरी हुई थी। फोरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट उठाए थे। फिंगर प्रिंट की रिपोर्ट में सामने आया है कि चोरी करने वाले तीन लोगों के निशान आए थे। जिससे साफ है कि तीन लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। नेपाली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मौके पर एसपी सिटी राजेश कुमार भी पहुंच गए।
एसपी सिटी राजेश कुमार का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर तीनों नेपाली बदमाशों की सूचना मिली थी। सूचना के बाद तीनों बदमाशों की घेराबंदी की गई थी। लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ जारी है।
