ग्रेटर नोएडा, विशाल इंडिया (वक़ार अहमद)। पुलिस की ओर से किए जा रहे तमाम दावों और आए दिन होने वाले एनकाउंटर के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी का है बिसाहड़ा बाई पास के नीचे गस्त कर रही पुलिस के साथ देर रात बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लग गई जबकि दूसरा फरार हो गया, इसके पास से एक देसी तमंचा, व कुछ कारतूस बरामद किए हैं
वही शुरुआती जांच में सामने आया है कि घायल बदमाश सुंदर भाटी गैंग का शार्प शूटर दीपक हापड है लूट हत्या जैसे संगीन अपराधों के लगभग 2 दर्जन मुकद्दमे पंजीकृत में वांछित चल रहा था और इसपर 25 हजार का इनाम था। दीपक उस समय चर्चा में आया जब उसका विडियो वायरल हो गया था जिसमे गुर्जरों पर कमेन्ट करने पर इसने बाबी कटारिया पीटने की बात काबुल करते हुए गली गलौज करते हुए अपने कारनामो को बखान कर रहा था। गोली लागने के बाद पुलिस की गाड़ी में इलाज के ले जाया जा रहा बदमाश सुंदर भाटी गैंग का शार्प शूटर दीपक हापड है पुलिस का कहना है की दीपक अकित गुर्जर का साथी है और दादरी में हुए विजय पंडित हत्या का आरोपी भी। इसको पकड़ने के लिए पुलिस ने 25 हज़ार का इनाम धोषित किया हुआ था। दीपक हापड सुंदर भाटी के लिए भी काम करता है दीपक उस समय चर्चा में आया जब उसका विडियो वायरल हो गया था जिसमे गुर्जरों पर कमेन्ट करने पर इसने बाबी कटारिया पीटने की बात काबुल करते हुए गली गलौज करते हुए अपने कारनामो को बखान कर रहा था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बिसाहड़ा बाई पास के नीचे गस्त कर रही पुलिस के साथ देर रात दीपक और उसके साथी को जब पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकना चाहा, पर दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भागने लगने जबावी कार्रवाही में दीपक पैर में गोली लग गई जबकि दूसरा फरार हो गया वही फरार अभियुक्त की तलाशी के लिए कॉम्बिंग कर रहे है।