मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में गुरूवार को तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बुढाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। उधर से जा रहे कुछ अन्य वाहन चालको ने पुलिस को इस हादसे की सूचना दी। युवक की मौत की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान का प्रयास किया। शव की शिनाख्त नही हो सकी।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के हाथ पर संजय लिखा हुआ है। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान के प्रयास किये जा रहे है ताकि मृतक के परिजनो को इस दुखद हादसे से अवगत कराया जा सके।
