15 नवंबर ,विशाल इंडिया
नोएडा: मुंबई में ठगी करने के बाद वहाँ से फरार आरोपी को नोएडा में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की खबर सामने आई है ।आपको बता दें कि-आरोपी दुर्गेश सिंह दिल्ली के पहाड़गंज का रहने वाला है और वर्तमान समय में वह पहचान बदलकर नोएडा के सैक्टर- 63 एच ब्लॉक में रह रहा था ।
मुंबई पुलिस के मुताबिक – आज के दो साल पहले 2016 से आरोपी दुर्गेश पर मुंबई के ओशिविरा थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज है , आरोपी पर आरोप है कि वह कंपनियो में पार्टनरशिप कर उनके मालिकों से ठगी करता था । मुंबई के कंपनी मालिकों के शिकायत के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी कि तलाश में जुट गई थी। 2016 में मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह अलग-अलग शहरों में छिपकर रह रहा था।
पुलिस आरोपी कों गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है , दो साल से फरार ठगी के आरोपी को मुंबई पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर राहत की सांस ली ।