माउंट आबू : राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज यहां पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से शिखर पर्व के अंतर्गत लगाई गई हेरिटेज आर्किटेक्ट चित्र प्रदर्शनी का लोकार्पण किया।
श्री मिश्र ने राजभवन में प्रदर्शनी में प्रदर्शित ऐतिहासिक महल, किले मंदिर, तोरणद्वार आदि के चित्रों का अवलोकन करते हुए धरोहर संरक्षण की सोच के तहत इसे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कलाकारों द्वारा भाव संवेदना के साथ ऐतिहासिक स्थलों के उकेरे चित्रों की सराहना करते हुए कहा कि कलाकारों को प्रोत्साहन सभी स्तरों पर जरूरी है।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि धरोहर संरक्षण के साथ उससे जुड़े कला सरोकारों के तहत इन चित्रों का प्रदर्शन किया गया है। धरोहर आर्ट कैंप एवं कोविड के दौर में कलाकारों द्वारा घर पर रहते इन कलाकृतियों का देश के विभिन्न राज्यों के चित्रकारों ने सृजन किया था। इनका इससे पहले भी विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किया गया है।
