विशाल इंडिया
प्रयागराज। दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक माघ मेले की आधी-अधूरी तैयारियों को लेकर प्रयागराज के जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने मेला संबधित अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए पहले स्नान पर्व मकर संक्रांति से पहले पूरा करने का निर्देश दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी, बिजली, जल निगम, सिंचाई समेत माघ मेला से संबंधित अधिकारियों से कहा कि पहले पांच जनवरी तक काम पूरा करने का समय लिया गया, उसके बाद काम पूरा करने के लिए 10 जनवरी तक का समय लिया गया बावजूद इसके अभी तक काम पूरा नहीं किया गया है।
उन्होने बताया कि जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि स्नान पर्व नजदीक है दिन-रात लगकर पहले स्नान से पहले काम पूरा कराएं। उन्होने निर्देश दिया मेला क्षेत्र में सड़के दुरूस्त होनी चाहिए, घाट और शौचालयों के निर्माण में तेजी लाने को कहा।
उन्होने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक के पी सिंह ने जल पुलिस की टीम को निर्देश किया कि नाविक बिना लाइफ जैकेट पहने नाव नहीं चलाएगा। नाव में बैठने वाले सभी श्रद्धालुओं को लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य होगा। किसी भी नाव पर आठ से अधिक श्रद्धालु नहीं बैठेंगे, ऐसा नहीं करने वाले की नाव सीज कर दी जाएगी।
नोड़ल अधिकारी माघ मेला आशुतोष मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में कुल 100 गोताखोर हैं जिसमें 70 प्राईवेट और 30 पुलिस के गोताखोर हैं। उन्होने बताया कि फिलहाल पहले स्नान के लिए 24 घाट तैयार कराए गये हैं। भीड़ को देखते और भी घाट तैयार कराए जा सकते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर स्टीमर गंगा में लगातार मौजूद रहेंगे। कोरोना से बचाव को लेकर उन्होने बताया कि खुद की जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण है। महामारी से बचाने के लिए पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं के कोरोना निगेटिव रिपोर्ट और आधार कार्ड की जांच कर रहे हैं।
