महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में आज दो डंफरो के बीच भीषण टक्कर के बाद आग लग गई और दोनों चालक जिंदा जलकर गए जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक आर0 के0 गौतम ने बताया कि कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग नी बरबई के निकट तड़के एक डंफर स्टोन क्रेशर से ग्रिट लोड करके कानपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान विद्या ग्रेनाइट के निकट सामने से तेज रफ्तार में आ रहा खाली डम्फर उससे टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों के सामने का हिस्सा पूरी
तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उनमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों के चालक जिंदा जल गये।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने
के प्रयास किये गए, लेकिन जब तक दोनों चालक साहब सिंह व शिव कुमार आग में जल चुके थे। बचाव टीम ने एक डंफर के परिचालक रामपाल को अधजली अवस्था में बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया है। उसकी हालत चिंताजनक है।
श्री गौतम के अनुसर हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा। दोनों वाहनों का मलबा साफ कराए जाने के बाद यातायात शुरु हो सका। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण चालक को झपकी आना माना जा रहा है।
