ग्रेटर नॉएडा, विशाल इंडिया (वक़ार अहमद)। दादरी कोतवाली एरिया के गौतमपुरी मोहल्ले में रहने वाले एक युवक को डेढ़ महीने से धमकी भरे फोन व उसको परेशान करने का मामला सामने आया है युवक का आरोप है कि वह कई दिनों से कोतवाली के चक्कर काट रहा है पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है पीड़ित ने बताया कि उसे एक अज्ञात नंबर से धमकी भरे फोन आ रहे हैं वापस फोन करने पर कॉल को डायवर्ट किया जा रहा है पीड़ित का कहना है कि उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है पीड़ित ने दादरी कोतवाली में तहरीर दी है आरोप है कि उसकी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर कोतवाली चक्कर कटवाए जा रहे है।