ग्रेटर नोएडा, विशाल इंडिया (वकार अहमद)। दादरी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर बांगर गांव में रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए दादरी कोतवाली में शिकायत दी है महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसको आए दिन मारते पीटते आ रहे है महिला के पति का पांच साल पहले देहांत हो गया था महिला का आरोप है कि उसके बाद से ही महिला पर अत्याचार हो रहा है जिसकी शिकायत उसने डीएम ऑफिस मे भी की थी जानकारी के लिए आपको बता दें कि खुर्जा के मुंडाखेड़ा जिला बुलंदशहर के रहने वाले मदनलाल ने अपनी बेटी मधु की शादी रामचंद्र के बेटे कैलाश निवासी रायपुर बांगर दादरी से 2004 में की थी महिला ने बताया कि 2013 में घर की आर्थिक तंगी होने पर महिला के पति बीमार रहने लगे थे आरोप है की महिला के पति कैलाश ने अपने भाई राजकुमार अर्जुन व अपनी मां सावित्री से अपने हिस्से की जमीन में से कुछ जमीन को बेच कर घर में हो रही परेशानी से निकलना चाहता था लेकिन घर वालो ने महिला के पति को भला बुरा कहा और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जहा आर्थिक तंगी की वजह से समय पर इलाज ना होने पर 2013 मे ही महिला के पति की मृत्यु हो गई। तब से ही महिला दो लड़की व दो लड़को को लेकर अपने ससुराल वालो से अलग रहने लगी आरोप है की महिला के हिस्से की सम्पत्ति को उसके ससुराल वाले हड़पने की कोशिश कर जान से मारने की धमकी दे रहे है जिसमें महिला ने ससुर रामचंद्र, सास सावित्री, देवर अर्जुन, जेठ राजकुमार, जेठानी मनोज सहित पांच लोगों के खिलाफ दादरी कोतवाली में तहरीर दी है।
