एक तरफ जहां देश में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है वहीं इन दुष्कर हालातों में भी हवस के भेडिये महिलाओं को अपना शिकार बनाने से बाज नहीं आ रहे। देश के विभिन्न कोनों से आ रही बलात्कार की खबरों से चिंतित सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखकर महिलाओं की सुरक्षा के लिये ठोस कदम उठाये जाने की मांग की है। संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि कोरोना काल में भी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाएं चिन्तित करने वाली है इसलिये इन घटनाओं पर लगाम लगाये जाने के लिये संस्था द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर महिलाओ की सुरक्षा हेतु राज्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाने की गुहार लगायी गयी है ।
