नयी दिल्ली) राष्ट्रीय महिला आयोग ने अश्लील सामग्री प्रदर्शित करने पर सोशल नेटवर्किंग माइक्रो वेबसाइट ट्विटर को नोटिस दिया है और 10 दिन के भीतर जवाब मांगा है।
आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बुधवार को ट्विटर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को एक पत्र भेजा और कहा कि एक सप्ताह के भीतर समस्त अश्लील सामग्री हटायी जानी चाहिए।
श्रीमती शर्मा ने कहा कि इस संबंध में की गयी पूरी कार्रवाई की जानकारी आयोग को दस दिन के भीतर भेजी जानी चाहिए।
सत्या, उप्रेती