औरंगाबाद : महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 3,340 नये मामले सामने आये और 102 मरीजों की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किये गये विवरण के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में से लातूर सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 427 नये मामले सामने आये और 27 लोगों की मौत हो गयी। इसके बाद औरंगाबाद में 530 नये मामले दर्ज किए गये और 24 व्यक्तियों की मौत हुई जबकि बीड में 992 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 14 मरीज अपनी जान गंवा बैठे। उस्मानाबाद में 534 मामले आये और 11 लोगों की मौत हो गई। जालना में 488 नये मामले सामने आये और 11 मरीजों की मौत हो गई। परभणी में 141 नये मामले सामने आये और नौ मरीजों की मौत हुई। नांदेड़ में 162 नये मामले दर्ज किये गये जबकि तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं हिंगोली में 72 नये मामले सामने आये और तीन लोगों की मौत हो गई।