विशाल इण्डिया, मोहम्मद युसूफ
अम्बेडकरनगर । दुनिया भर में कोरोना महामारी के चलते हर व्यक्ति परेशान है और इसी वजह से रूहानी इलाज के सबसे बड़े अस्ताना-ए- दरगाह किछौछा में सालाना उर्स को स्थगित कर दिया गया हालांकि स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उर्स के मौके पर केवल खिरका पोशी की रस्म ही अदा की जा रही है। हर साल 25 मोहर्रम पर खानकाहे अशरफिया हसनिया से खिरका पहन कर साहिबे सज्जादा हज़रत मौलाना सैय्यद शाह मोईनुद्दीन अशरफ़ मोईन मियाँ बड़ी शान व शौकत से आस्ताने मखदूम अशरफ़ पर जुलूस की शक़्ल में जाते थे लेकिन कोरोना महामारी के चलते सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मात्र चंद लोगों के साथ प्राचीन रस्म अदा की गई। 25 मोहर्रम दिन सोमवार की शाम 5 बजे खानकाहे अशराफिया हसनिया से मात्र चन्द लोगों के साथ आस्ताने मखदूम अशरफ पर हज़रत मौलाना सैय्यद मोईनुद्दीन अशरफ मोइन मियाँ तशरीफ़ ले गए। उक्त अवसर पर स्थानीय लोगों ने अपनी घरो की छतों से गुलाब के फूलों को बरसा कर उनका इस्तकबाल किया हालांकि प्रशासन की सख्ती के कारण उक्त रस्म में स्थानीय लोग भी शामिल नहीं हो सके साहिबे सज्जादा हज़रत मोइन मियाँ में आस्ताना मखदूम अशरफ की सहन पर खड़े होकर दुनिया भर में अमन व शांति के साथ कोरोना महामारी से निज़ात के लिए विशेष दुआएं मांगी। कोरोना महामारी के कारण उर्स ए मखदूम अशरफ में शामिल ना हो पाने वालों के लिए साहिबे सज्जादा ने दुआएं मांगी। उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी टाण्डा अभिषेक पाण्डेय, सीओ सिटी,सय्यद यहीया अशरफ सैयद अनीस अशरफ सैयद अजीज अशरफ सय्यद नजमुद्दीन अशरफ सैयद अली अशरफ उर्फ भाई साहब सय्यद फर्रुक अशरफ सय्यद गुड्डू अशरफ थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा सभी स्थानीय व गैर जनपद व गैर प्रदेशों के जायरीनों से अपील किया कि उर्स मखदूम अशरफ के दौरान अपने अपने घरों पर रहकर जरूरत मंद लोगों की मदद करें और हज़रत मौलाना सुल्तान सैय्यद शाह मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी रहमतुल्लाह अलैही की निस्बत से दुआएं व मुरादें मांगे।
बहरहाल कोरोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हए उर्स मखदूम अशरफ की रस्मों की अदायगी बड़ी सुरक्षा व्यवस्था व पूरी तरह गाइड लाइनओं का पालन करते हुए सम्पन्न कराई जा रही है।