भोपाल : वरिष्ठ नेता मंगूभाई छगनभाई पटेल ने आज यहां राजभवन में आयोजित गरिमामय समारोह में
मध्यप्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की।
राजभवन के सांदीपनि सभागार में आयोजित संक्षिप्त समारोह में राज्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने श्री पटेल को शपथ दिलायी। मूल रूप से गुजरात निवासी श्री पटेल को मंगलवार को राष्ट्रपति ने मध्यप्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया है और वे कल देर शाम भोपाल पहुंचे।
कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में निवर्तमान राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, न्यायाधीश, राजनेता और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह में काफी सीमित संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया था। गुजरात से भी कुछ गणमान्य नागरिक राजभवन पहुंचे हैं।
श्री पटेल के पहले उत्तरप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल मध्यप्रदेश के राज्यपाल के पद का दायित्व भी संभाल रही थीं।
लगभग 76 वर्षीय श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल गुजरात की भाजपा सरकार में अनेक महत्वपूर्ण दायित्व संभाल चुके हैं। उन्होंने वहां पर आदिवासी विभाग के मंत्री के रूप में कार्य भी किया है।