भीलवाड़ा : राजस्थान के भीलवाड़ा में दो साल पहले फेसबुक पर की गई टिप्पणी को लेकर हमला करने से तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक रामसिंह मीणा ने बताया कि शुक्रवार देर रात अगरपुरा निवासी जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह एवं कान सिंह ज्यूस पीने के लिए गांव से कोटड़ी चौराहे पर आये थे जहां करीब आधा दर्जन लोगों ने इन तीनों पर हमला कर दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि झगड़े का कारण दो साल पहले फेस बुक पर टिप्पणी करने को लेकर रंजिश है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
