पूनम तिवारी–विशाल इण्डिया
भीटी अंबेडकरनगर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राम मंदिर का भूमि पूजन कर मंदिर की आधारशिला रखी। पूजा के बाद उन्होंने स्टेज कार्यक्रम के दौरान संबोधन भी दिया। सियावर राम चंद्र की जय के नारे के उद्घोष के साथ उन्होंने शुरुआत की। कहा- पूरी दुनिया में आज सियाराम की गूंज सुनाई दे रही है। उक्त के क्रम में आज भीटी तहसील के भीटी कस्बे में पूर्व प्रत्याशी कटेहरी विधानसभा अवधेश द्विवेदी के नेतृत्व में सियाराम का फोटो रखकर लोगों ने उसके साथ पूजा अर्चना की। एक दूसरे को बधाई दी। और कहा कि अति शीघ्र श्री राम जानकी का मंदिर हमारी आंखों के सामने होगा। उक्त अवसर पर अवधेश द्विवेदी के नेतृत्व में सुंदरकांड का पाठ किया गया। लड्डू बांटकर लोगों का मुंह मीठा कराया गया और कोरोना वायरस के दृष्टिगत लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग अर्थात 2 गज की दूरी व मास्क पहनने के लिए विशेष जोर डाला गया। इसके साथ ही अवधेश द्विवेदी ने कहा कि शाम को अपने घरों पर दीए जलाएं दीपावली की तरह इस खुशी को मनाए। इस दौरान पूरे भीटी तहसील क्षेत्र में जगह-जगह श्री राम की स्तुति व श्री राम जन्मभूमि के लिए होने वाले शिला पूजन की खुशी का उत्सव मनाया जा रहा है। लोगों में जबरदस्त खुशी देखी जा रही है। हर चौक चौराहे पर लोग एक दूसरे को मिठाई बांटकर जय श्री राम का नारा लगाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। सभी की जुबान पर बस यही एक बात है कि योगी मोदी के अथक प्रयास से आज जो सपना था वह साकार हो रहा है।
पूर्व प्रत्याशी कटेहरी विधानसभा अवधेश द्विवेदी ने कहा- “आज पूरा भारत भावुक है सदियों का इंतजार आज समाप्त हो रहा है। करोड़ों लोगों को आज ये विश्वास ही नहीं हो रहा होगा कि वो अपने जीते-जी इस पावन दिन को देख पा रहे हैं। बरसों से टाट और टेंट के नीचे रह रहे हमारे रामलला के लिए अब एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा”। इस दौरान प्रमुख रुप से विजय गुप्ता हनुमान सिंह दिवाकर बाबा सुरेंद्र सिंह मुन्ना द्विवेदी विनीत द्विवेदी भानु शर्मा दिलीप गुप्ता रमेश तिवारी बच्चा सेठ नंदलाल भीटी क्षेत्र के समस्त राम भक्त उपस्थित रहे।