21 नवंबर , विशाल इंडिया /नयी दिल्ली/ विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि भारत में मलेरिया बुखार के मामले तेजी से घट रहे हैं और पिछले वर्ष इसमें 30 लाख की कमी आयी है।
डब्ल्यूएचओ की 2017 की विश्व रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान भारत में मलेरिया बुखार के मामले 2016 की तुलना में 24 प्रतिशत घटे हैं। भारत में मलेरिया के मामले 2016 की तुलना में पिछले वर्ष 30 लाख घटे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कई देशों को मलेरिया से मुक्ति मिलने के संकेत आ रहे हैं।
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ टी अधानोम ग्लीब्रेसस ने रिपोर्ट की भूमिका में लिखा है, “मैं आशान्वित हूं कि 2018 की रिपोर्ट में इस स्थिति में और सुधार आएगा। भारत के साथ ही इथोपिया, पाकिस्तान तथा रवांडा में 2017 में मलेरिया के मामलों में कमी आयी है।”
