विशाल इण्डिया-अनीस मसूदी
नेवरी,अम्बेडकरनगर । कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने एवं तहसील क्षेत्र में प्रवासी कामगारों तथा अन्य पात्र जरूरतमंदों को बेहतर सुविधाये प्रदान करने तथा लाकडाउन एवं उसके पश्चात निरंतर भ्रमणशील रहकर आलापुर तहसील क्षेत्र में संक्रमण के फैलाव पर काफी हद तक नियंत्रण के लिए डॉ० सूबेदार राय चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आलापुर के एसडीएम धीरेंद्र श्रीवास्तव एवं तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव को कोरोना योध्दा का प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र सौंपा गया है। ट्रस्ट की ओर से समाज सेविका, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला संयोजिका भाजपा नेत्री डॉक्टर पूनम राय ने आलापुर तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम धीरेंद्र श्रीवास्तव एवं तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव को कोरोना योध्दा का प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा दोनों लोगों का हौसला आफजाई किया। एसडीएम धीरेंद्र श्रीवास्तव एवं तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त मौके पर डॉ शैलेश राय सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। भाजपा नेत्री डॉक्टर पूनम राय ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से आगे भी कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने में लगे अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।