अजमेर: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा है कि भाजपा व्यवस्थित संरचना वाला सबसे बड़ा राजनीतिक दल है और हम इसे ऊपर से नीचे जमीनी स्तर तक विस्तारित करने के साथ साथ मजबूत करने में जुटे हुए है।
डॉ. पूनिया आज से अजमेर संभाग के नसीराबाद (अजमेर), तथा खींवसर (नागौर) के दो दिवसीय दौरे पर रहे। नसीराबाद में अजमेर देहात जिला कार्य समिति की बैठक के उद्घाटन सत्र में उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे संगठन को मजबूत करने के लिए और ज्यादा तेजी से काम करें तथा जनता के बीच जाकर वर्तमान कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करें।
उन्होंने कहा कि संगठन को और ज्यादा जीवंत और मजबूत करने के लिए ही आज हम यहां एकत्रित हुए है। भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता ने कोरोनाकाल में जनता की सेवा कर इस महामारी से निजात दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा कि बैठक में जन्नोमुखी कार्यक्रम और आंदोलन के जरिए विकास की बात करना ही फिलहाल हमारा काम है क्योंकि कांग्रेस सरकार के राज में व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमराई हुई है।
