जयपुर : राजस्थान के भरतपुर जिले में गुरुवार देर रात सांसद रंजीता कोली के काफिले पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद श्रीमती कोली इस हमले में बेहोश हो गईं। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, बाद में उनकी हालत ठीक होने पर वह सर्किट हाउस आ गई।
घटना के बाद श्रीमती कोली के ट्वीटर पर बताया गया कि भरतपुर के आरबीएम अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद सीएचसी वैर का निरीक्षण करने सांसद जा रहीं थी तब उनके काफिले पर धरसोनी गांव के समीप हथियार बंद बदमाशों द्वारा हमला किया गया। हमला इतना भयावय था की सांसद बेहोश हो गईं। पुलिस से संपर्क किया गया परंतु पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने में 45 मिनट लग गए, भरतपुर जिला कलक्टर को निरंतर फोन करने के बाद भी उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा सतीश पूनियां तथा अन्य पार्टी नेताओं ने फोन कर श्रीमती कोली की कुशलक्षेम पूछी है।