बेंगलरु : कर्नाटक में बेंगलुरु के आईसीडी व्हाइटफील्ड में झारखंड के टाटानगर से रविवार को नौंवी ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंची।
इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस के बिना किसी बाधा के तेजी से परिवहन के लिए रेलवे ने एक सिग्नल मुक्त ‘ग्रीन कॉरिडोर’ बनाया गया था। यह ट्रेन छह क्रायोजेनिक कंटेनरों को लेकर आयी है जिसमें प्रत्येक कंटेनर में 20-20 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन है जो कुल मिलाकर 120 टन हुई।
कर्नाटक में रेल से अभी तक 1062.44 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचायी गयी है।
भारतीय रेल ने अभी तक 224 ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई है और उनसे 14,500 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन को 884 टेंकरों में देश के सभी जरुरतमंद राज्यों को कोविड-19 के खिलाफ जंग से लड़ने के लिए पहुंचायी है।