विशाल इंडिया
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के बीबीनगर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में चार लोगों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि गुलावटी क्षेत्र के असवार गांव निवासी संदीप और प्रवीण गुरूवार रात कार से अपने गांव जा रहे थे। इस बीच बीबीनगर क्षेत्र में उनकी तेज रफ्तार कार की सामने से आ रहे मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गयी। मोटरसाइकिल में गंगावली गांव निवासी डॉक्टर जाहिद और मकसूद सवार थे।
इस हादसे कार और मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा था कि उनकी मृत्यु हो गयी।
बीबीनगर थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शवों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. चारों लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।
