विशाल इण्डिया- मोहम्मद यूसुफ
टाण्डा,अम्बेडकरनगर । बुनकर नगरी टांडा में व्यापारियों के साप्ताहिक बाजार हक्कानी हाट छज्जापुर को पूरी तरह से खोलने हेतु सैकड़ों हस्ताक्षर सहित मांग पत्र उप जिलाधिकारी टांडा को देकर तत्काल बाजार को खुलवाने की मांग की गई तथा मांग पत्र में बुनकरों ने अपनी समस्या को बड़े ही स्पष्ट तरीके से लिखते हुए कहा की हम बुनकर समाज के लोग हैं जो वस्त्र के उत्पादन एवं उससे संबंधित कार्य करके अपना जीवन यापन करते हैं इस समय महामारी कोरोना के चलते ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो गई हैं जिससे बुनकरों द्वारा तैयार कपड़ों की बिक्री सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है ऐसे में जीवन यापन हेतु आवश्यक वस्तुओं को लेने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ऐसे में हक्कानी हाट ना लगने से बुनकरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिस पर उपजिलाधिकारी ने इस सप्ताह से पूरी तरह हक्कानी हाट खुलने का आदेश जारी कर दिया है बुनकरों की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू नगर अध्यक्ष कसीम अशरफ व फिरोज अंसारी अयाज उर्फ फाजिल अंसारी जमाल अहमद अंसारी मुशीर आलम अंसारी अशरफ लाल पाल सभासद आदि लोगों की मौजूदगी में उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया