विशाल इण्डिया- रज़ा ज़ैदी
टाण्डा,अम्बेडकरनगर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सम्पूर्ण प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गाँव गाँव जाकर समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम के माध्यम से किसानों ,नौजवानों,छात्रों को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है |प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील टाण्डा के ग्राम पंचायत खेतापुर मे दोपहर लगभग 1 बजे समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम समपन्न हुआ |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एम०एल०सी० विशाल वर्मा और विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम शकल यादव रहे |कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित किसानों ने अपने नेता का फूल माला पहनाकर स्वागत किया |तदुपरांत वक्ता के रुप मे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये |मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य विशाल वर्मा ने सर्वप्रथम स्वतंत्र भारत के महान अध्यात्म की विश्व स्तरीय ख्याति प्राप्त एवं दार्शनिक स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती पर कोटि -कोटि नमन करते हुए प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार को आडे़ हाथों लेते हुए उपस्थित किसानों को अवगत कराया कि सरकार द्वारा जो किसान बिल पास किया गया है वह किसानोँ के लिए अहितकर है |किसान बिल के विरोध मे पंजाब और हरियाणा के किसानों द्वारा धरना दिया जा रहा था जिसमे एक सन्त ने अपनी जान इसलिए गँवा दी कि शायद मेरे न रहने पर सरकार किसानों की बात मान जाय और बिल वापस ले ले लेकिन इस बहरी सरकार पर जूँ तक नहीं रेंगी |उन्होंने यह भी बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम के तहत गाँव गाँव जाकर किसानों को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है |विगत माह की 7तारीख से यह कार्यक्रम चल रहा है |समाजवादी विचार धारा के प्रणेता डा० राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि अगर शिक्षित नहीं बनोगें तो किसी भी क्षेत्र में विकास नहीं कर सकते हो|कोरोना काल में केवल पढा़ लिखा डाक्टर ही साथ दिया है |यदि पढा़ न होता तो बेहतर इलाज सम्भव न हो पाता | केन्द्र सरकार ने जनता को पाठ पढा़या कि सोशलडिस्टेन्स बनाइये इससे तो हमारे समाज के लोगों की दूरी बढ़ गयी जबकि कोरोना काल मे सोशलडिस्टेन्स नही बल्कि शारीरिक दूरी बढाना आवश्यक है|किसान सम्मान निधि ,दूर संचार ,स्कूल ,सहित कई योजनाओं को जनता को मूर्ख बनाने वाली योजना बताते हुए अडानी अम्बानी के हाथों मे सरकारी विभागों को बेचने से किसानों और जनता, छात्रों ,नौजवानों के लिए अहितकर बताया |कार्यक्रम के समापन करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम शकल यादव ने किसानों को बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से बनी है तब से हमारा देश और यहाँ पर रहने वाली आवाम नोटबन्दी,कोरोनाकाल ,जैसी विभिन्न कठिनाइयों का सामना कर रहें है |सरकार पूरी तरह से तानाशाही रवैया अपना रही है नौजवानों,छात्रों,किसानों को जागरुक करने के लिए गाँव-गाँव जाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है |ऐसी सरकार से सावधान रहने की आवश्यकता है|उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधान परिषद सदस्य विशाल वर्मा, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम शकल यादव ,जिलामहासचिव मुजीब अहमद ,नगर अध्यक्ष कसीम अशरफ,विधानसभा अध्यक्ष सन्दीप यादव ,लालजी पटेल ,मंशाराम वर्मा,नन्दलाल भारती,रामपाल वर्मा ,अच्छेलाल वर्मा,बृजेन्द्र वर्मा,सप्पू वर्मा ,राजेश वर्मा,कृष्णमोहन तिवारी,घनश्याम यादव ,जयहिन्द पटेल, फूलचन्द वर्मा ,खलीक अहमद ,सहित सैकड़ों कृषक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे |