विशाल इंडिया–पूनम तिवारी
भीटी,,अंबेडकरनगर। काफी गहमागहमी के बाद भीटी तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हो गया । अध्यक्ष पद के तीन प्रत्याशियों में हरीश कुमार मिश्र को 17 मत , ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को 15 मत तथा गिरधारी लाल को 0 मत प्राप्त हुआ । हरीश कुमार मिश्र दो मत से विजई घोषित किए गए । वही मंत्री पद के लिए दो उम्मीदवारों में बजरंग प्रसाद को 19 मत तथा आनंद प्रकाश श्रीवास्तव को 13 मत प्राप्त हुए । 6 मत से बजरंग प्रसाद निर्वाचित घोषित किए गए।चुनाव अधिकारी सत्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हो गया ।