ग्रेटर नोएडा : थाना बादलपुर पुलिस ने मंगलवार को एक शातिर लुटेरे सुरजीत पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलुपर जनपद गौतमबुद्धनगर को गाँधी इन्टर कालेज ग्राम दुजाना के पास से गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने
एक तमंचा बारह बोर मय दो कारतूस जिन्दा बरामद किए हैं।अभियुक्त शातिर किस्म का लुटेरा अपराधी है।जिसके ऊपर लगभग आधा दर्जन आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। जिसके विरूद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।