ग्रेटर नोएडा, विशाल इंडिया (वक़ार अहमद)। एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंदी पर बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है जहां एक के बाद एक लूट की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं अभी कासना मे ही लूट की आठ वारदात को अंजाम दे चुके बदमाशो ने अब बनाया दादरी को निशाना यहाँ केे दादरी में दिनदहाड़े सरकारी कर्मचारी से हथियार के बल पर छह लाख रुपये लूट कर मौके से फरार हो गए बता दे की छपरोला निवासी नरेश कुमार एक खाद्य केंद्र मे सरकारी कर्मचारी है जिनका केंद्र बील अकबरपुर है पीड़ित ने बताया की वह केंद्र बंद कर के पंजाब नेशनल बैंक में केश जमा करने के लिए जा रहा थे जैसे ही वह दादरी के जीटी रोड स्थित कृष्णा फार्म के पास पहुंचे तभी तीन बाइक पर सवार हथियारबंद बदमाश फायरिंग करते हुए नरेश कुमार से कैश लूट कर मौके से फरार हो गए जहा सूचना पाकर मोके पर पहुची पुलिस मामले की जाँच मे जूट गई वही घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी मौके पर मामले की जांच में जुट गए।