ग्रेटर नॉएडा, विशाल इंडिया (वक़ार अहमद)। बदमाशों केेेे हौसले बुलंदी पर दी जहां एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं जिन पर पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है जहां आजकल बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं जिन्हें किसी बात का डर नहीं है दादरी कोतवाली एरिया में दिन दहाड़े आज सुबह कॉलेज जा रही युवती से बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीन कर फरार हो गए बता दे आशा पुत्री शौकीन निवासी सैफी अस्पताल रेलवे रोड दादी सूरज बैंड के पास से ही बाइक सवारों ने युवती के हाथो से मोबाइल छीन कर फरार हो गए बाइक सवारों के खिलाफ दादरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
