24 नवंबर , विशाल इंडिया
बांदा/ उत्तर प्रदेश में सुरक्षित वाहन संचालन के लिए बांदा नगर के तीन प्रमुख चौराहों पर वाहन खड़ा करने एवं यात्रियों के उतारने और चढ़ाने पर रोक लगा दी गई है।
पुलिस अधीक्षक एस0 आनन्द ने बताया कि बांदा शहर में यातायात को सुगम और उसके सुरक्षित संचालन के लिए मुख्य बाजार के बलखण्डी नाका से महेश्वरी देवी होते हुए शंकर गुरु चौराहे से गूलर नाका चौराहे तक ई-रिक्शा के संचालन पर प्रातः 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके साथ ही बाबूलाल चौराहा , महाराणा प्रताप चौक और कालू कुआं समेत प्रमुख तीन चौराहों पर वाहन रोककर यात्रियों के बैठाने और उतारने पर रोक लगा दी है ।
श्री आनन्द ने ई-रिक्शा मालिकों को एक सप्ताह के अंदर उनका रजिस्ट्रेशन करा कर निर्धारित मानक के अनुसार आगे पीछे स्पष्ट नम्बर अंकित कराने तथा लाइट लगाकर चलने के आदेश दिए हैं ।
उन्होंने नागरिकों वाहनों के सुरक्षित संचालन में सहयोग देने की अपील करते हुए निर्धारित गतिसीमा में चलने का अग्रह किया है,जिससे होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके ।
गौरतलब है कि प्रदेश में लोगों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए एक नवम्बर से 30 नवम्बर पर “यातायात माह” मनाया जा रहा है । इस दौरान पुलिस स्कूली बच्चों, वाहन चालकों समेत अन्य लोगों यातायात नियमों के बारे में जानकारी दे रही है ,जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके ।