विशाल इंडिया
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच के जरवलरोड रेलवे स्टेशन परिसर में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने आज यहां कहा कि काफी प्रयास के बाद उसकी पहचान न होने पर गोंडा जीआरपी मर्चरी हाउस में शव को शिनाख्त के लिए रखवा दिया गया है। पुलिस ने कहा कि फांसी पर लटकता युवक कल देर शाम मिला था । मृतक की जेब से सीएचसी जरवल की एक पर्ची बरामद हुई है जिसमें अनिल नाम लिखा हुआ है। हाथ में उर्मिला भी लिखा हुआ है। युवक की शिनाख्त के लिए शव को मर्चरी हाउस में 72 घंटे के लिए रखवा दिया गया है।