बलिया : उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के उभांव क्षेत्र में भूलेखों में हेराफेरी करने के मामले में तीन राजस्व कर्मी समेत चार लोगों के विरुद्ध जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है ।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि उभांव थाना में कानूनगो,दो लेखपाल समेत चार लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 419 , 420 , 467 , 468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।
उन्होने बताया कि पीड़ित विनोद कुमार जायसवाल की शिकायत है कि उभांव थाना क्षेत्र के बिल्थरा रोड कस्बे में हनुमान प्रसाद पुत्र सीताराम के नाम अंकित जमीन के खतौनी में हेराफेरी करते हुए गलत तरीके से नाम अंकित कर दिया गया है । थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
