विशाल इंडिया
बलरामपुर। नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में मंगलवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अभियान चलाकर 65 लीटर अवैध शराब के साथ एक महिला समेत छह तस्करो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रो ने मंगलवार को यहाँ यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले भर में अवैध शराब के खिलाफ चलाया गया। जिसके तहत तुलसीपुर, महराजगंज तराई, पचपेडवा और नगर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने अनारकली, पन्ना लाल, नन्ने, धर्मेन्द्र, शिवा और कन्हई को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 65 लीटर अवैध शराब बरामद किया है।
उन्होने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करो के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
