ग्रेटर नॉएडा, विशाल इंडिया (वक़ार अहमद)। बिजली विभाग का गौतमबुद्धनगर जिले के उपभोक्ताओं पर करोड़ो रुपये का बकाया है। अब इस राशि की वसूली के लिए विभाग अभियान चला रहा है बता दे की गौतम बुद्ध नगर में बिजली विभाग की करोड़ों की बकाया जारी है जिसको लेकर पिछले दिनों पश्चिम बंगाल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड पीवीवीएनएल के एमडी आशुतोष निरंजन ने विभागीय अधिकारियों के साथ बकायदारी वसूलने के निर्देश दिए थे राजस्व वसूली को लेकर पीवीवीएनएल के एमडी आशुतोष निरंजन की फटकार का असर बिजली विभाग के अधिकारियों पर नजर आने लगा सोमवार से दादरी क्षेत्र में बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर राजस्व वसूली की जाएगी इस दौरान बकायेदारों उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे जाएंगे अभियान और अधिकारियों सख्ती देखते हुए दादरी क्षेत्र में मौजूद बकायेदारों में हड़कंप मच गया है बिजली विभाग के मुख्य अभियंता एसके शर्मा ने बताया कि दादरी क्षेत्र में सोमवार से बिजली बकायदा री वसूलने का अभियान शुरू किया जाएगा अधिशासी अभियंता के नेत्र में दादरी क्षेत्र में बिजली चोरी और बकायदारी वसूली अभियान चलाया जाएगा अभियान के दौरान जो भी बकायेदार सामने आएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त बिजली विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी।