दादरी – दादरी के बंबावड गांव निवासी यशु नागर गुर्जर के वायु सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर शुक्रवार को बंबावड़ गांव में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। स्वागत समारोह में सभी लोगों ने यशु नागर को फूल माला पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर यशु नागर द्वारा सभी लोगों का आभार प्रकट किया गया और कहा की यदि कोई भी व्यक्ति जीवन में सफलता पाना चाहता है तो उसको पूरी इमानदारी और कर्मठता के साथ मेहनत करनी चाहिए तभी मुकाम हासिल होता है इस मौके पर श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने कहा की जिस तरह से गुर्जर समाज के युवाओं द्वारा शिक्षा के बल पर सफलता हासिल की जा रही है उससे समाज का नाम रोशन होगा यह समाज का नौजवान शिक्षा को शिक्षा को अपना हथियार बना लेता है उस समाज की दिशा और दशा दोनों बदल जाती हैं इस मौके पर यशु नागर के दादा रामफल सिंह नागर ने बताया की यशु नागर बीते वर्ष एसएसबी क्रैक करके इस सेवा के लिए चुना गया था। 17 अगस्त 2020 से वायु सेना अकादमी दुंडिगल हैदराबाद में उसकी ट्रेनिंग शुरू हुई थी। 19 जून 2021 को वायु सेना के इन नए अफसरों की पासिंग आउट परेड वायु सेना अकादमी दुंडिगल हैदराबाद मैं संपन्न हुई। यशु नागर को बेस्ट फ्लाइंग कैडेट के मेडल से नवाजा गया है। वायु सेना में शामिल हुए सभी इन नए अफसरों को आज से जनरल ड्यूटी पोस्ट कर दिया गया है। वास्तव में यशु नागर ने न केवल गौतमबुद्ध नगर जिले अपितु संपूर्ण दादरी क्षेत्र और गुर्जर समाज को गौरवान्वित किया है। इस मौके पर मुख्य रूप से करतार सिंह नागर, फकीर चंद नागर, नवाब सिंह नागर, डॉ महेंद्र सिंह नागर ,डॉ अशोक नागर, प्रधान चंद्रपाल नागर, बब्बल भाटी,तरुण नागर एडवोकेट, पंकज मावी एडवोकेट, मोहित नागर, सुमित नागर मौजी राम मास्टर, मोहित नागर, बाबूराम नागर, आदि लोग मौजूद रहे
