को फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा का एक 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल फेडरेशन के अध्यक्ष श्री देवेंद्र टाइगर व महासचिव श्री दीपक कुमार भाटी (एडवोकेट) के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्यकार्यपालक अधिकारी श्री नरेन्द्र भूषण जी से मिले और उनको शहर के सेक्टरों की समस्याओं व मांगों के संबंध में एक सात सूत्रीय ज्ञापन सौपा जिसमे ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों के पार्को का रखरखाव, टेंडर करवाने ,कासना डीपो से बसों का संचालन व 50 नई बसों की मांग , शहर में नए दिशा सूचक बोर्ड लगवाने ,शहर के सभी गोलचककरो पर सी०सी०टी ०वी कैमरे लगवाने, संस्थाओं द्वारा गोलचककरो को मेंटेन नही करना,शहर के सात सेक्टरों सहित सभी सेक्टरों में जल्द बारात घर का निर्माण करवाया जाए,शहर के सभी लोगो व संस्थाओं को निशुल्क पौधों का वितरण किया जाए व ग्रीन बेल्टों पर अतिक्रमण करने वाले लोगो व पेड़ो को काटने वाले लोगो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही हो।
मुख्यकार्यपालक अधिकारी महोदय ने बिंदुवार बातों को सुना और तुरन्त संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और फेडरेशन को आशान्वित किया कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा व मांगों को पूर्ण किया जाएगा इस मौके पर श्री रणजीत प्रधान,श्री कैलाश भाटी ,श्री ऋषिपाल सिंह उपस्थित रहे।
धन्यवाद।
दीपक कुमार भाटी (एडवोकेट)
महासचिव फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा
