24 नवंबर , विशाल इंडिया (मेराज़ मुस्तफा)
सिद्धार्थनगर:- शनिवार को उ.प्र.पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन की आकस्मिक बैठक बुलाई गई।प्रधान संघ खुनियांव इकाई के अध्यक्ष इनायतुल्लाह खां की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जनपद के १२७ ग्राम पंचायतों के ग्राम निधि खातों के संचालन पर लगी रोक के संदर्भ में वार्ता की गई।अध्यक्ष प्रतिनिधि कमरूज्जमां खां ने उपस्थित प्रधानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिस तरह १२७ ग्राम पंचायतों के खातों पर रोक लगाकर जनपद को जबरन ओडीएफ घोषित करना चाह रहे वह कतई उचित नही है।कमरूज्जमां खां ने कहा कि जब तक जनपद के सभी ग्राम पंचायतों के खातों पर लगी रोक नही हटाई जाती तब तक पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार एवं जिला प्रशासन के रवैये से आहत प्रधान संघ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को विवश हो जाएंगे जो किसी भी दशा में शासन-प्रशासन के लिए उचित नही होगा।जिला उपाध्यक्ष कन्हैया पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में स्पष्ट रूप से कहा कि यदि प्रशासन प्रधान संघ की मांगों को नही मानता है तो 26 नवम्बर से जनपद के समस्त प्रधान जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष अनवरत धरना देंगे।प्रवक्ता मेराज़ मुस्तफा ने कहा कि प्रशासन जिस तरह जनपद को खुले में शौच मुक्त घोषित करना चाह वह जमीनी हकीकत से एकदम विपरीत है क्योकि अभी तक जनपद के कई ग्राम पंचायतों के खातों का संचालन ही नही किया गया।मेराज़ मुस्तफा ने कहा कि ऐसे में जब खातों का संचालन ही नही किया गया तो धनराशि किस मद में भेजकर प्रशासन जनपद को ओडीएफ घोषित करना चाह रहा।बैठक को राजबहादुर चौधरी,मतीउल्लाह,महबूब अली ने भी सम्बोधित करते हुए धरने को सफल बनाने का आवाह्न किया।इस दौरान कमरूज्जमां खां,मेराज़ मुस्तफा,कन्हैया पांडेय के अतिरिक्त पिंकू,रमापति पांडेय,बरकत अली,ओंकार पाण्डेय,राधेश्याम,बब्लू मलिक,अब्दुल अलीम,इफ्तेखार अहमद,रमेश तिवारी,बृजेश पाण्डेय आदि ग्राम प्रधान उपस्थित रहे