नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को यहां तीन मूर्ति भवन प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने गए। श्री शाह के साथ उनकी पत्नी भी प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 14 अप्रैल को इस संग्रहालय का उद्घाटन किया था। संग्रहालय में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक सभी प्रधानमंत्रियों के व्यक्तित्व और राष्ट्र के निर्माण में उनके योगदान की झलक देखने को मिलती है।
श्री शाह काफी देर तक संग्रहालय में रहे और उन्होंने विभिन्न दीर्घाओं में जाकर उनका अवलोकन किया।
