विशाल इण्डिया-पुनम तिवारी
अम्बेडकरनगर । दिनांक 10-08-2020को विकास खण्ड कटेहरी मे ग्राम पंचायत चककोड़ार के सामुदायिक हाल मे दोपहर02बजे जिलाध्यक्ष शिवकुमार मौर्य को प्रदेश संगठन मंत्री बनाए जाने के उपलक्ष्य में बरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा भब्य स्वागत किया गया तदोपरांत जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ पौध लगाकर किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रतिनिधि दिलीप कुमार कन्रौजिया ने किया ।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संयुक्त मंत्री राम किशोर मौर्य ने किया
जिलाध्यक्ष शिवकुमार मौर्य ने जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों का आभार जताया है ।
इस मौके पर जिला मंत्री राम अजोर पंकज, रामकिशोर मौर्य, रामप्रीति, अशीष कुमार सिंह,मो०इसरार के०डी०भारती ,सियाराम राजभर ,राधेश्याम,रामजीत, सिकंदर, पवन विश्वकर्मा, सुनील श्रीवास्तव, श्याम कुमार मौर्य, रवीन्द्र कुमार गुप्ता,शिवपूजन, एवं समस्त न्याय पंचायत प्रभारी तथा कर्मचारी गण मौजूद रहे ।